WC News Exclusive: आगामी 3 सितंबर को युवा राजद के तरफ से विराट कार्यक्रता सम्मेलन: महासचिव

104

संवाददाता: प्रखंड मीनापुर के युवा राजद की ओर से कर्पूरी भवन में कार्यक्रता बैठक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रंधीर यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखंड महासचिव अमरजीत कुमार ने  कहा कि आगामी 3 सितंबर को युवा राजद के तरफ से विराट कार्यक्रता सम्मेलन नेऊरा स्थित आनन्द वैली विवाह  भवन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हर-एक पंचायत के सैकड़ो युवा साथी मौजुद  रहेंगे। एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी शोयेब व मीनापुर के क्रांतीकारी विधायक मुन्ना य़ादव जी मौजुद रहेंगे। आज के कार्यक्रम  में सभी युवा साथी ने संकल्प लिया की आगामी 3 तारीख को मीनापुर के एक-एक युवा इस भव्य कार्यक्रम को  सफल बनाने का काम करेगा। मौके पर मुख्य रूप से प्रखण्ड उपाध्यक्ष आशोक राम, राजकुमार साह, चन्दन  कुमार, अरूण गुप्ता, चन्द्रिका य़ादव, अभिषेक य़ादव, गुडू  य़ादव, विजय  ठाकुर, अरविंद  य़ादव, राजू  मालाकार, मिंटू  साह, रौबीन  कुशवाहा, अमरजीत कुमार, नन्दन  य़ादव, निलेश  पासवान, धर्मेन्द्र  यादव, नजरे  आलम, संदिप  कुमार, दशरथ  यादव, विकाश  कुमार, चंदन मालाकार, चुनु  शर्मा, समीर अहमद, विरेन्द्र  मालाकार, गोलू राजा, मनीष कुमार आदि लोग मौजुद थे।