दरभांग/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : दरभंगा के बेंता मोहल्ला स्थित एम° के° कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा में भी इंटर में नामांकन के दौरान खुलेआम कॉलेज प्रशाशन और प्रधानचार्य की गलत नीतियों के कारण लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उड़ाई जा रही है। एम° के° कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मुकुंद कुमार चौधरी ने कहाँ के बिहारबोर्ड के द्वारा नामांकन के संदर्भ में जो भी नियम बनाये गए हैं एम° के°कॉलेज में उनमें से किसी भी नियम का पालन नही किया जा रहा है और कॉलेज के प्रधानाचार्य के गलत नीतियों के कारण इंटर में नामांकन लेने आ रहे छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है और कॉलेज प्रशाशन को छात्रों के स्वास्थ की कोई चिंता नही है, वहीं कॉलेज छात्रसंघ के परिषद सदस्य रौशन कुमार झा ने कहा के कॉलेज प्रशाशन छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है और नामांकन के लिए बनाए गए बोर्ड के नियमों का कॉलेज में पालन नही किया जा रहा है, दरभंगा NSUI के जिला उपाध्यक्ष सौरव झा ने कहा के कोरोना महामारी को देखते हुए कॉलेज प्रशाशन को चाहिए के छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नामांकन की वयवस्था की जाए। कॉलेज छात्रसंघ कोसाध्यक्ष मो° ज़किउल्लाह ने कहा के कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा इंटर में नामांकन के लिए छात्रों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कोई वयवस्था नहीं कि गयी है, और उनके द्वारा बोर्ड के नियमों की अनदेखी की जा रही है। वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार और प्रभारी जीशान अहमद ने प्रधानचार्य रमेश यादव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा जिलाधिकारी ओर पुलिश प्रशाशन दिन रात एक करके कोविड-19 से बचने का उपाय लगा रहे हैं वही प्रधानचार्य बच्चो को कोरोना के आग में झोंक रहे हैं।