हाजीपुर वैशाली। राजापाकर-भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीणों मजदूर सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने थाना क्षेत्र के रंदाहा मे अखिल भारतय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियो ने बिहार सरकार से बिहार राज्य फसल सहायता योजना व कृषि इनपुट सब्सिडी देने, स्वयं सहायता समूह एवं किसानों के केसीसी का कर्ज माफ करने, तमाम मजदूरों किसानों को 10000 हजार रूपये महीना लाँकडाउन भत्ता देने, और 500 रूपये प्रतिदिन मजदूरी देने, सभी पंचायतों मे स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना पर नि:शुल्क इलाज का प्रबंध करने, न्ई शिक्षा नीति वापस लेने की मांग की गई।
इस विरोध प्रदर्शन को किसान नेता हरिनारायण सिह एवं अभाकिम के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने संबोधित करते हूऐ कहाँ की कारपोरेट घरानों का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार समूह की महिलाओं व किसानों के कर्ज माफ करने से भाग रही है।
यहां तक कि 1 प्रतिशत फसल बर्बाद होने पर भी दिया जाने वाला फसल सहायता योजना की राशि भी नही दे पा रही है। जबकि किसानों का 50 प्रतिशत गेहूँ वर्ष 2019/20 मे आंधी तूफान एवं ओलावृष्टि से बर्बाद हूआ है।
मौके पर रामनाथ सिह, किरण देवी, मीरा देवी, जयजय राम राय मंसूरी,bप्रेम माझी, बहादुर माझी, गुलाब चंद्र सिह, भूनेश्वर राम सहित किसान नेता उपस्थित हूऐ।
वैशाली रिपोर्टर: राजेन्द्र कुमार सिह