WC News Exclusive: राजद हर वर्ग के युवाओं को दे रहा है आगे बढ़ने मौका।

236

मुजफ्फरपुर/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : युवा राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कमेटी का विस्तार किया गया। मीनापुर प्रखंड अध्यक्ष रणधीर यादव ने कमेटी की नई कार्यकारिणी सूची जारी करते हुए कहा है कि राहुल सिंह चौहान को प्रधान महासचिव, राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, चंदन कुमार को प्रवक्ता, चंद्रिका राय को मीडिया प्रभारी, अशोक कुमार व अनिरुद्ध साह को उपाध्यक्ष, अमरजीत कुमार, विजय कुमार, चंदन कुशवाहा, राजकुमार साह व इरफान खान को महासचिव को मनोनित किया गया है। महासचिव अमरजीत कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा है कि प्रखंड की नई टीम, पार्टी के हर कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए दिन रात एक कर देगी।