‘मन की बात’ पर राहुल का तंज, कहा- JEE और नीट की जगह प्रधानमंत्री ने ‘खिलौनों पर चर्चा’ की हैं।

136
Rahul Gandhi

नई दिल्ली- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने रविवार को मोबाइल ऐप, पोषण और कृषि के के साथ साथ स्थानीय खिलौनों के प्रचार के बारे में बात की।

वही राहुल गांधी ने कोरोना काल में आयोजित होने वाली जेईई और एनईईटी परीक्षा को हड़प कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया।

राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि जेईई और एनईईटी के उम्मीदवार चाहते थे कि प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पर चर्चा करें’ लेकिन उन्होंने ‘खिलौनों पर चर्चा की।’ राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए हैशटैग #Mann_Ki_Nahi_Students_Ki_Baat (छात्रों की मन की बात नहीं) का भी इस्तेमाल किया।

givni_ad1