नामांकन तिथि में बदलाव करो सीएमओ बिहार: एबीवीपी

217

मुजफ्फरपुर/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : करोना जैसी महामारी पुरे भारत को घेरे हुए हैं तो वही बिहार को करोना के साथ साथ बाढ़ जैसी भयावह का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे लोगों का जीवन बहुत कठिन परिस्थिती से गुजर बसर कर रहा हैं। वहीं छात्र को भी कठानाई का सामना करना पर रहा हैं। एक तरफ बिहार सरकार छात्र के साथ परीक्षा न लेकर उनके साथ खिलवाड़ कर रही हैं तो दुसरी तरफ छात्रों को आफॅलाईन एडमिशन करवा कर करोना जैसी महामारी को बढ़ावा दे रही हैं। अभावीप बिहार प्रदेश कार्यकारणी सद्स्य प्रभात मिश्रा नें कहा कि बाढ इलाके छेत्र के छात्रों का काॅलेजों से सपंर्क टुट चुका हैं। जिससे छात्र अपने नामांकन को लेकर बहूत हीं परेशान है क्योंकि विश्वविद्यालय आने जाने वाले रास्ते पूरी तरह बाढ के पानी से भरी हूई है जिससे छात्रों को आने जाने में काफी समस्याएॅ उत्पन्न हो रही है और इस समस्या के कारण छात्र काॅलेज में एडमिशन से वंचित रह जाएगें। इसलिए बिहार सरकार को इस विषय पर ध्यान देनी चाहीए और वहीं काॅलेज अध्यक्ष अभिषेक सुमन ने कहा कि तिथी में संसोधन करना चाहिए और सभी काॅलेजों/विश्वविद्यालयों में आॅनलाईन एडमिशन कि प्रकिया शुरू करनी चाहिए। वही गायघाट/ बंदरा अभावीप नगर मंत्री चितरंजन झा, मिडीया प्रभारी मयंक मिश्रा, रूपेश ठाकुर,सहदेव कुमार,उज्जवल सिंह नें भी विरोध व्यक्त किया