आज दरभांग एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार अपनें निजी आवास पर अहम बैठक किये। बैठक को संबोधित करतें हुए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार अमीन की बहाली की पुरी प्रकिया विस्तार से बताये
अमीन 550 की नियुक्ती राजस्व एवं भूमि सुधार बिभाग, बिहार सरकार द्वारा मार्च/2019 में कुल 5 पदों की बहाली के लिए आवेदन लिया था।
जिसमें इस कोरोना काल में भी 4 पदों के अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है 1 अमीन की पद जिसकी विज्ञापन सo- 02/2019 (पद-550) है विभाग के सौतेले पन के कारण हुए हैं।
सभी पदों के साथ विज्ञापन सo- 2/2019 का भी जून/2019 में 1st Counciling हुआ जिसको नवंबर/2019 में रद्द कर दिया गया, पुनः इस पद का 2nd Counciling हुआ, तत्पश्चात विभाग द्वारा मार्च/2020 को एक प्रेसविज्ञप्ति निकाली गई जिसमें अमीन पद के लिए मान्य एवं अमान्य अभ्यर्थियों की सूची थी और इस सूची के विरुद्ध अमान्य अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मांगा गया जो बिहार में lockdown के कारण रद्द कर दिया गया था।
बाकी 4 पदों की नियुक्ति शुरू हो कर विभाग द्वारा इनका Online Traning भी शुरू करा दिया गया और 1 पद अमीन की बहाली में कोई प्रकिया नही किया गया है।
जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार अभ्यर्थियों के विभाग एवं मंत्री विनती किये तो पुनः दावा आपत्ति 24-06-2020 से 30-06-2020 तक लिया गया, और इधर बीच 4पदों की Joining पश्चात Posting करा कर काम पर भेज दिया गया और अमीन की की बहाली को पुनः विराम कर दिया जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार 25 अगस्त 2020 बिभागिय मंत्री श्री राम नारायण मंडल से मिलने एक टीम धीरज कुमार के नेतृत्व में बांका उनके निजी आवास पर पहुँचकर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने परिणाम प्रकाशित कराने किया लेकिन अहंकार में चूर नीतीश कुमार का मंत्रीराज्य के युवाओं को नही सुना।
दरभांग NSUI और अमीन के छात्र अमीन पद का परिणाम प्रकाशन नही करनें के खिलाफ 31/08/2020, समय-09.00AM, स्थान- भूo एवं परिमाप निर्देशालय, शाश्त्री नगर, सर्वे संस्थान पटना के सड़क पर अमीन छात्र अर्धनग्न होकर आमरण अनशन पर बैठेंगे। तब तक पर्दर्शन चलेगा जबतक की परिणाम प्रकाशित ना हों जाय ।
मौके पर मौजूद राजीब कुमार, दिलीप कुमार, मनीष कुमार, हीरा झा, अजय कुमार यादव, दीपक कुमार, लालू प्रसाद यादव, धीरज कुमार सहित दर्जनों सैकड़ों छात्र उपस्थित थें।