दरभांग/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : दरभांग NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में कुशेश्वर स्थान विधानसभा के बिभिन्न पंचायत के चिगड़ी सिमराहा अकोनमा झझरा पकाही हरिजन वस्तियों में चुरा, सक्कर,मिक्चर, बिस्कुट, मोमबत्ती, सलाई जैसे सूखे राहत वितरण किये जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहाँ दरभांग NSUI लगातार कोरोना काल मे मास्क ग्लोब्स सेनेटाइजर बिस्कुट साबुन वितरण किये तो बाढ़ पीड़ितों के बीच लगातार राहत सामग्री का वितरण कर मानवता का दिल जला रहे है।
वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक सांसद मल्फाई मार रहे हैं मैं दरभांग जिला सहित कुशेश्वर स्थान के जनताओं को सेवा के लिए वचन बंध हूँ कुशेश्वर स्थान के जनताओं से एक ही आग्रह है की अभी बिकट परस्थितियों में आपके साथ नही है तो जल्द समय आने वाले वक्त का केबल याद रखे राजा कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान स्थान के जनताओं को गर्व होना चाहिए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के घर मे खुद पानी रहते हुए भी लगातार जनताओं को सेवा में दिन रात लगे हुए हैं आज कुशेश्वर स्थान के पक्षमी पंचायत के गाँव बचा हुआ है वो भी जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार अपने टीम के साथ 24 घण्टे वाटर बेज बांध कड़ी मेहनत किये तो सुरक्षित रहा बिपिन कुमार यादव ने कहा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार का कड़ी मेहनत लगन और ईमानदारी से कुशेश्वरस्थान स्थान के युवाओं अपने अपने दिल का धड़कन बना लिया है।
सभी उनके बजह से सभी युवाओं सक्रिय और सतर्क भी हो गया है सभी युवाओं का भावनाओं समाज के प्रति जागरूक हो गया है जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कुशेश्वर स्थान अंचलिधकारी से पूर्व में जन समस्या जैसे कई मांग रखे हल भी हुआ लेकिन महत्वपूर्ण समस्याओं का उचित हल नही हुआ है सभी पंचायत में चल रहे नाव का जाँच किया जाय 90%नाव केबल कागज और पंचायत में समुचित रूप से बाढ़ पीड़ितों के लिए प्लास्टिक सहित सम्बंधी राहत पैकेज उपलब्ध कराए बाढ़ राहत कोष की राशि योग्य लाभुकों को हर हाल में स समय दिया जाय मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा जिलाधिकारी महोदय कुशेश्वरस्थान स्थान सहित बाढ़ प्रभावित विधानसभा के जनताओं को समुचित लाभ पहुँचवाने का कृपा करें। मौके पर चंद्रिका यादव, बिपिन यादव, रजेश कुमार, मनीष कुमार, अबधेश कुमार, मिथिलेश कुमार, संदीप कुमार, अवनीश कुमार, सर्विस कुमार सहित दर्जनों टीम उपस्थित थे।