ज़ूम एप पे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग: प्रदेश सचिव

411

दरभांग/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : बीते दिन दिनांक 25-07-2020 को ज़ूम एप पे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव मधुबनी के नए प्रभारी – स्नेह पंकज कुमार जी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को मद्देनजर को देखते हुए बैठक किया गया। जिसमें छात्रों को समस्या, कॉलेज कमिटी के गठन,हस्ताक्षर अभियान,सदस्यता अभियान सहित छात्र संघ चुनाव सहित संगठन के मजबूती पर बात हुई जिसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष – नीतीश झा जी, कार्यकारी अध्यक्ष- फैज़ी आर्यन, आलोक झा , विवेक झा , अमन , रोहन , सुजीत , वाशिफ अली , एजाज, अब्दुल्ला , नागेंद्र , सहित अन्य पदाधिकारी भाग लिया। और मधुबनी के छात्र के सभी गतिविधियों को अवगत भी कराये।