गायघाट में ससुराल आए युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

387

गायघाट। थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के ककरियां गांव में ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली।इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।मौत के बाद गांव में कई तरह के चर्चे शुरू हो गया। घटना के बाद किसी ने इस मामले की जानकारी गायघाट थाने को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह के निर्देश पर एएसआई विनोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने युवक की शव को अपने कब्जे में लेकर फ़िलहाल पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

मृतक की पहचान बेनीबाद ओपी क्षेत्र के बदिया गांव निवासी सोनधारी राय के पुत्र धनवीर कुमार (22) वर्षीय के रूप में हुई है। वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि महीने पहले मृतक की शादी हुई थी ।ककरियां निवासी बिरेन्द्र राय के पुत्री से हुई थी। दरअसल देर रात ससुराल आए युवक ने खुद को फांसी लगाकर हत्या कर ली। थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत होता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं ।रिपोर्ट के अनुसार मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।