रूस्तमपुर मे रास्ता विवाद को लेकर हूँई मारपीट मे तीन घायल…

139

रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली

वैशाली,हाजीपुर: राघोपुर प्रखंड के रूस्तमपुर पंचायत मे रास्ता विवाद मे दो पक्षो के बीच जमकर चलै लाठी डडे ईट पत्थर से तीन गंभीर रूप से घायल।सभी को इलाज के लिए पीएसपी राघोपुर फतेहपुर लाया गया।प्राप्त जानकारी के अनूसार रूस्तमपुर के राम इकबाल राय एवं उपेंद्र राय के बीच रास्ता को लेकर विवाद हुआ जिसमे एक पक्ष के राम इकबाल राय देवेन्द्र कुमार,ललन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध मे घायल ललन कुमार ने बताया कि बगल के उपेंद्र राय रास्ते पर कुड़े कचरे एवं गंदगी फैलाए हूऐ है।पुछ ताछ कृने पर गाली गलौज एवं रास्ता बांस बल्ला सेगिरने लगे विरोध करने पर उपेंद्र राय,आकाश कुमार, विकास कुमार, दिया देवी किरण देवी हम लोगो के साथ मारपीट कर घायल कर दिया एव घर से 50000 रूपये लूट कर ले गये।

givni_ad1