मानदेय बढोतरी को लेकर सफाई कर्मियों ने बीच सड़क पर कचरा उड़ेल जताया आक्रोश, किया अनिश्चित कालीन हड़ताल…

94

वैशाली हाजीपुर:- महुँआ नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने आज सोमवार को मानदेय राशि मे बढोतरी किये जाने सहित अन्य माँगो के समर्थन मे आज सुबह महुँआ नगर पंचायत बाजार के विभिन्न सड़कों मार्गों मे कचरा उड़ेलकर अनोखे अंदाज मे अपना विरोध प्रकट किया और सफाई कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चित कालिन हड़ताल पर चले गये।जिसके कारण आज महुँआ बाजार मे कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण फैलने का खतरा बढ गया है।वही इस संबंध मे पूछे.जाने पर महुँआ नगर पंचायत के कार्य पालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हड़ताल पर चले जाने संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना सफाई कर्मियों द्बारा उन्हें नही दी गयी है।