दरभांग/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : NSUI प्रदेश सचिव सह मधुबनी प्रभारी पंकज कुमार झा के संरक्षण में सुबह 6 बजे चन्दन मिश्रा के नेतृत्व में बिरौल, अनुमंडल अंतर्गत इटवा शिवनगर पंचायत मध्य विद्यालय के नजदीक एक कई वर्षों से तारी बेचने वाले से शिक्षण सहित पूरे पंचायत प्रभावित है और हमेशा गाली गलौज होने के कारण मुख्यमंत्री महोदय को LockDown का पालन करते हुए Email ID के माध्यम से 1 महीना पूर्व ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। श्री मान यदि अब भी इस विषय पर मुख्यमंत्री महोदय यदि कोई ठोश कदम नहीं उठाएंगे तो हम सभी ग्रामीण कड़ी आंदोलन करेंगे NSUI के साथ और जिसके समर्थन में सोनू मिश्र,शेलेन्द्र कुमार,बैजू साह, पंकज कुमार, केशव ठाकुर,मनोहर लाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आंदोलन की बात कही।