आसिफ रहमानी, मधुबनी: नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही भारी बरसात से मधुबनी जिले के कई गावों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जयनगर कमला नदी उफान पर है। जिलाधिकारी के निर्देश पर SDM श्री शंकर शरण ओमी ने आज कमला नदी के बाँधो का निरीक्षण किया। क्योंकि यही SDM ने पिछले वर्ष कमला नदी में आये प्रलयंकारी बाढ़ का अच्छी तरह से निगरानी कर बाढ़ से निपटा था। कमला नदी में आये बाढ़ से हर साल करोड़ो की क्षति होती है।
आपको बताते चलें कि पिछले वर्ष आये बाढ़ से हुई क्षति का निरीक्षण करने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार कुछ दिन पूर्व स्वयं आये थे । लेकिन लोगों में इस निरीक्षण को लेकर संतुष्टि नही दिखाई दे रहा। क्योंकि जो बांध क्षतिग्रस्त हो गया था उस बांध की मरम्मती कुछ दिन पूर्व ही हुई है।जिससे बाँध में मजबूती नही आने के कारण बांध टूट जाने का डर लोगों को सता रहा है।