चार की संख्या मे ग्राहक बनकर आए लूटेरो ने सरेशाम घटना को दिया अंजाम
दहशत फैलाने के लिए 4 राऊंड फायरिंग, महुँआ के गांधी स्मारक चौक पर घटना
रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह (वैशाली)
वैशाली हाजीपुर: वैशाली जिले मे बेखौफ बदमाशों ने एक होलसेल सोने की दूकान से करीब 25 लाख के गहने लूट लिये, यहां महुँआ बाजार गांधी स्मारक चौक स्थित होलसेल सोना दुकान हरिओम ज्वेलर्स मे चार की संख्या मे ग्राहक बनकर आये लूटेरो ने घटना को अंजाम दिया, बदमाशों ने पहले सोना वयवसायी के पुत्र को गन प्वाइंट पर लिया और दो अन्य बदमाशों ने उसी गली सोना चाँदी की गलाई करने वाले दो कारिगरो को भी गन प्वाइंट पर लेकर सोना वयवसायी के दुकान मे ही बंधक बनाकर गहने लूटे और पैदल ही महुँआ थाने की ओर भाग निकले।भागने के दौरान लूटरो ने चार राउंड फायरिंग भी की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना को अंजाम देकर भागते समय लुटेरों सड़क पर तीन राउंड फायरिंग किया। लुटेरों पैदल ही महुँआ थाने की ओर भाग निकले। बताते है कि वहां से किसी वाहन पर सवार होकर भाग निकलने मे सफल हो गये, घटना शुक्रवार की शाम करीब साढे छह बजे की है।जब आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई।घटना की जानकारी मिलते ही महुँआ एसडीपीओ नरूल हक और इस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णा नंदन झा वयवसायी हरिओम सोनी के दुकान पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया।वही देर शाम वैशाली पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला भी महुँआ पहूंचे और घटना की बावत जानकारी ली तथा दूकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे से वीडियो फुटेज को खंगाला। हार्ड डिस्क को निकलवाया। दर्ज हूऐ प्राथमिकी मे लगभग 6 लाख की लूट होने की बात कही जा रही है।पुलिस की जाँच जारी है।