रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह(वैशाली)
वैशाली हाजीपुर- महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण पूर्वी टोला मे बीती रात एक किराना वयवसाय के घर दबंगो ने मारपीट करते हूऐ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया, वही लूटपाट के दौरान दबंगों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट किया जिसमे तीन लोग बुरी तरह घायल हो ग्ए,जहाँ सभी घायल का इलाज महनार सीएचसी मे कराया गया,घटना के सम्बंध मे इलाज के दौरान वयवसाय रवि प्रकाश जयसवाल ने बताया कि गुरूवार की रात करीब1बजे गाँव के ही रामनारायण शर्मा, महेश ठाकुर,सुरेश ठाकुर, समेत दर्जन की संख्या मे हथियारों से लैस लोगो ने उसके घर पर हमला कर परिवार के लोगो के साथ मारपीट किया एवं घर से तीन लाख नगद और लाखो रूपये की समान को लूटपाट किया एवं घर के महिलाओं के साथ अभद्र वयवहार किया।
घायल वयवसाय ने बताया कि दबंगों द्बारा पहले भी उनके पिता के साथ मारपीट और लूटपाट किया गया था।जिसको लेकर महनार थाने मे मामला भी दर्ज कराया गया था।और उन लोगो द्बारा केश उठाने को लेकर धमकी भी दिया जाता था,उसी को लेकर गुरुवार की रात अचानक हमला किया गया।जिसमे रवि प्रकाश जयसवाल, शशि कुमार चौधरी,राजकुमार चौधरी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।जहाँ सभु का इलाज महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया गया,वही महनार थाने की पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है।