चेन्नई मे युवक की सदिग्ध परिस्थिति ओ मे मौत परिजनों ने जताई हत्या की आंशका…

160

रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह, वैशाली

वैशाली हाजीपुर: महुँआ थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव के एक युवक कु चेन्नई मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी।आज दोपहर जब उसका शव उसके घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई।

मिली जानकारी के.अनूसार चकफतह गांव निवासी शिक्षक रामनाथ प्रसाद सिह का इकलौता पुत्र25वर्षीय रविरंजन चेन्नई के एक प्राईवेट कंपनी मे कार्य करता था।जिसकी विगत दिनो वहां उसकी मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि उस प्राईवेट कंपनी के मैनेजर ने उसकी हत्या करवा दी है।मृत युवक का शव उसके घर पहुचते ही सैकड़ों लोगो की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो उठा।

givni_ad1