सुशासन सरकार के कुशासन व्यवस्था

279

मुजफ्फरपुर/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : लो जी सुशासन सरकार के कुशासन व्यवस्था की यह पोल खोल तस्वीर। यह कोई किसी सम्मेलन का तस्वीर नहीं और ना ही पुरानी तस्वीर है। नया ताजा आज दिनांक: 17-07-2020 शाम 5 बजे कि वर्तमान में लगे लॉकडाउन कि तस्वीर देखने को मिल रहा है। यह तस्वीर गायघाट प्रखण्ड अंतर्गत कांटा पिरौंछा दक्षिणी पंचायत के सब्जी मंडी का है। जहां सप्ताह में तीन दिन सब्जी मंडी बाजार सजता है। लेकिन इस करोना महामारी के समय बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के सब्जी बाजार या तो बंद पड़े हैं या सोशल डिस्टेंसिंग के इक्का-दुक्का दुकान से लोग सब्जी और बाजार के सामान पूरी सतर्कता बरत कर खरीदते हैं लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोगों में ना तो कोरोना जैसी महामारी का डर है और नहीं प्रशासन का डर। बात मजे की यह है कि थाना को भी इसकी जानकारी हैं क्योंकि कुछ ही दूर आगे बढ़कर यहां भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है। जहां थाना का आना-जाना दिन में दो से चार बार लगा रहता है, लेकिन फिर भी थाना प्रभारी या कोई प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देते हैं साथ में बगल से गुजरती सड़क की ऐसी दुर्दशा है कि अगर एक दिन वर्षा हो जाए तो पानी पानी हो जाता है और अगर कड़ी धूप हो जाए है तो धूल भरी मिट्टी से लोग का बचना मुश्किल होता है। प्रशासन के साथ-साथ यहां के विधायक और सांसद को भी इसका ध्यान नहीं रहता सिर्फ वह चुनावी समय में नजर आते हैं और झुठी वादें बांधकर 5 वर्षों के लिए गायब हो जाते हैं।