राघोपुर के बहरामपुर घाट पर नहाने के दौरान 2 बच्चे पानी मे डुबे,एक का शव बरामद…

190

रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह (वैशाली)

वैशाली हाजीपुर- राघोपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के पुरूषोतमपुर गंगा घाट पर गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे नहाने के क्रम मे दो बच्चे पानी मे डुब ग्ए।सुचना पर पहुंची एसडी आर् एफ की टीम ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे का शव पानी से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुका था। इस घटना मे मोहनपुर निवासी पंकज कुमार के 14 वर्षीय पुत्र भोला कुमार एवं मिरमपुर निवासी लाल बहादुर राय के 12 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के पानी मे डुब ग्ए।

मिली जानकारी के अनूसार बहरामपुर निवासी सुरेन्द्र राय के बेटे की शादी बीते 29 जून को मिरमपुर निवासी लाल बहादुर राय के पुत्री से हूँई थी। बहन के साथ 12वर्ष के बालक सतीश उसके घर गया था। वह 14 वर्षीय भोला अपने मौसा के बेटे की शादी मे शामिल होने बहरामपुर पंचायत के पुरूषोतमपुर गांव गया था। गुरुवार की सुवह गंगा नदी मे नहाने पानी मे दोनो बालक डुब ग्ए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना राघोपुर सीओ एवं थाना अध्यक्ष को दी। घटना के बाद घरवालों कि रो रो कर बुरा हो रहा है। घटन की जानकारी मिली है एसडी आर एफ की दो टीम भेजी गई है एक का शव बरामद किया गया दूसरे की खोजबीन जारी है, ये जानकारी राघोपुर CO राणा अक्षय प्रताप सिह ने साझा कि है।

givni_ad1