वैशाली हाजीपुर लालगंज: मुकेश कुमार बिहार के पूर्णिया जिला के बाँलीवुड सुपर स्टार सुशांत सिह राजपूत की हूँई रहस्मय तरीकों से मौत को लेकर लालगंज के युवा कार्यकर्ताओ ने सोमवार को तिनपुलवा चौक पर करण जौहर,सलमान खान और आलिया भट्ट पर साजिश के तहत हूँई हत्या को लेकर तिनपुलवा चौक पुतला दहन करते हूऐ केन्द्र सरकार से सीबीआई जाँच की मांग किया।
जिसमे भाजपा नेता सह अधिवक्ता ललित सिह मिलन ने कहा कु साजिश के तहत सुशांत सिह राजपूत की हत्या हूँई है।जिसमे उपस्थित लोगो मे समाजसेवी माधव सिह,छात्र नेता युवराज कौशिक, नवीन कुमार. सीह,विद्दार्थी परिषद के आंनद सिह,नीतीश शर्मा, मुकुल, आयुष कौशिक, दीपक कुशवाहा, राकेश सिह,प्रशांत मोदी,बिट्टू पांडेय, रौशन,सोनू,छोटू मुखिया एवं अन्य सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हूऐ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सुशांत सिह राजपूत जैसे ऐक्टरो को खो देना भी एक अपूरणीय क्षति बताया है।वही कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों लोगो ने इसका समर्थन किया।