दरभंगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने एक बार फिर स्थानीय विधायक सांसद और बड़े-बड़े अधिकारी पर हमला बोला

419

दरभंगा/सज्जन कुमार : जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा दरभंगा NSUI कुशेश्वरस्थान में सतीघाट से राजघाट समेला से शाहपुर झझरा से परकोलिया मुख्य सड़क के मुद्दे पर सतीघाट मुख्य चौराहे पर उग्र प्रदर्शन व भूखहड़ताल किया था तो बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी प्रधान सचिव चीफ इंजीनियर सांसद जिलाधिकारी एसी दरभंगा सक्टिव इंजीनियर जेईई और अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन पर आंदोलन को खत्म किये।

सभी अधिकारियों मंत्री ने वचन दिए थे 2 दिन के अंदर सती घाट से राजघाट समैला से शाहपुर झझरा से चिगड़ी का मेटरेबुल कार्य हरहाल में प्रारंभ किया जायेगा। जिसका जाँच अनुमंडलीय पदाधिकारी जेई स्कूटीव इंजीनियर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्थानीय विधायक किए थे। फिर भी सती घाट से राजघाट मुख्य सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। सड़क के वजह से जनताओं का हाल बुरा हाल है इसलिए स्थानीय विधायक सहित अधिकारियों से आग्रह करते हैं। कार्य को प्रारंभ करें नहीं तो दरभंगा एनएसयूआई को पुनः उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा युवा नेता दिलखुस कुमार ने कहा झूठे वादे से काम नहीं चलेगा। सच्चे काम जनताओं को चाहिए रौनक सिंह ने कहा कुशेश्वरस्थान के युवाओं ने ठाना वंचित सभी सड़कों को बनवाना है।