छात्र छात्राओ के हित मे दरभांग NSUI का शानदार सफलता: प्रह्लाद कुमार सिन्हा

194

दरभांग/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद सिन्हा प्रेस जारी कर 12th पास छात्र छात्राओं का भविष्य को ध्यान में रखते हुए NSUI विश्विद्यालय प्रशाशन को मेल के माध्यम से कुलपति को पत्र लिखकर स्नातक प्रथम खंड में नामांकन फर्म जारी करने का अनुरोध किया गया था वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के अंर्तगत पढ़ रहे छात्रों का भविष्य का ख्याल सदैव दरभांग NSUI रखती है जिसका परिणाम सदैव सफल रहता है विश्विद्यालय प्रशाशन आवेदन को ध्यान में रखते हुए 04-08-2020 से प्रथम खंड में ऑनलाइन नामांकन फर्म भड़ने का अनुमति दे दिया है प्रभारी जीशान अहमद खान ने कहा दरभांग NSUI टीम छात्रो के लिए विश्विद्यालय कॉलेज जनताओ के लिए प्रखण्ड से जिला तक सेवा के लिए हाजिर रहता है दरभांग जिला प्रभारी साकिब ने कहा कोविड-19 के समय से दरभांग NSUI प्रवासियों, मजदूरों ,छात्रों ओर वर्तमान में बाढ़ पीड़ितों को सेवा के लिए सत्य प्रतिशत योगदान दे रही है जो दरभांग वासियों के लिए गर्व की बात है मैं पूरे विश्विद्यालय, कॉलेज, प्रखण्ड, विधानसभा टीम को सलाम करता हूँ कोविड-19 से सुरक्षित रहने का कामना करता हूँ वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने UGC,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल ओर कुलपति को पूर्व दरभांग NSUI के दुआरा दिया हुआ आवेदन को ध्यान में रखते हुए स्नातक UG,PG, B ED,LAW सहित अध्ययन रत्त छात्रों को प्रमोट कर फाइनल क्लास के छात्रों को 10% अधिक मार्क के साथ पिछले वर्ष के आधार पर रिजल्ट प्रकाशित करने का आग्रह किया है.