CORONA UPDATE: देश में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 22,771 नए केस, 442 मौत, देश में कुल संख्या 6,48,315

156

WC News Desk: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार लगातार जारी है. देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 22,771 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश भर में कुल मामले 6,48,315 हो गए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 2,35,433 हैं और मृतकों की 18,655 संख्या हो गई है. वहीं कोविड-19 संक्रमण से डिस्चार्ज किए जा चुके मरीजों की संख्या 3,94,227 पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे यानी 24 घंटे के दौरान 22,771 नये मामले आए जो अब तक के सर्वाधिक आकड़ा है. वहीं 442 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही मौत का आकड़ा 18,655 हो गया।

देश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्राभावितों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और फिर दिल्ली है।

◆ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है.

◆ तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के करीब 4,329 केस आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार चली गई. तमिलनाडु में अब कोरोना के कुल केस 1,02,721 हो गए हैं. दुनिया में सिर्फ 19 देश (भारत छोड़कर) ही ऐसे हैं, जहां तमिलनाडु से अधिक केस हैं. भारत के इस दक्षिणी राज्य में कोरोना से 1,385 लोगों की मौत हो गई है.

◆ दिल्ली में भी कोरोना बेकाबू दिख रहा है. राज्य में शुक्रवार को करीब 2520 केस सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल केस 94,695 हो गई. दुनिया में सिर्फ 20 देश (भारत छोड़कर) ही ऐसे हैं, जहां दिल्ली से अधिक केस हैं. कतर में करीब 98 हजार केस हैं. दिल्ली की रफ्तार देखकर लगता है कि वह जल्दी ही कतर को भी पीछे छोड़ देगी.

बिहार में कोरोना के 428 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या ग्यारह हज़ार पार (11,000)
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले धीरे-धीरे ही सही पर बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में 428 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 11,111 हो गई है। बिहार में 2 जुलाई को 478 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, यह बिहार के लिए सर्वाधिक आकड़ा है।

givni_ad1

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमितों में से 8211 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 2614 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 75.25 प्रतिशत है। वहीं इस महामारी के चलते शुक्रवार को 06 लोगों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अबतक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 84 हो गई है।

अब तक करीब 2,43,167 सैंपल की हुई जांच
बिहार में अबतक 2 लाख 43 हजार 167 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 7187 सैंपल की कोरोना जांच की गई। कोरोना की जांच राज्य के सभी 38 जिलों में बनाए गए 47 जांच केंद्रों में की जा रही है।