बाबा की जय कारे से दिनभर गूंजता रहा फतेहपुर के बाबा गंगेश्वर नाथ धाम…

593

वैशाली हाजीपुर:- राघोपुर प्रखंड के अलग अलग शिव मंदिरों मे सावन के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों की अहले सुबह से पूजा अर्चना को लेकर भीड़ लग गई।प्रखंड कै फतेहपुर रूस्तमपुर राघोपुर एवं जुड़ावानपुर गंगा घाट से शिव भक्त जल लेकर मंदिरों मे जलाभिषेक किया।राघोपुर के बाबा गंगेश्वर नाथ धाम फतेहपुर शिव मंदिर रूस्तमपुर रामपुर श्यामचंद राघोपुर एवं जुड़ावानपुर करारी पंचायतों मे सावन की पहली सोमवारी को अहले सुवह से शिव भक्त जल लेकर मंदिरों मे जलाभिषेक किया।इस दौरान शिव के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्ति मे हो गया।

इस दौरान प्रखंड के अलग अलग पंचायतों से महिला कुंवारी कन्या युवाओं ने गंगा घाट से जल लेकर अलग अलग शिव मंदिरों मे जलाभिषेक किया।फतेहपुर निवासी शिवभक्त जयप्रकाश सिह,जुड़ावानपुर निवासी कुंदन कुमार, विपिन कुमार, सुमित कुमार, निशात कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर हर साल की भांति इस साल शिव मंदिरों मे भीड़ कम लग रही है।मंदिर मे शिव भक्त सोशल डिस्टेंस का पालन कर बारी बारी से पूजा अर्चना किया।