पंचायत सचिव के निगरानी मे राशनकार्ड का वितरण किया गया…

324

रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह, वैशाली

वैशाली हाजीपुर: विदुपुर प्रखंड क्षेत्र के चकठकुरसी कुसियारी पंचायत मे रविवार को मुखिया शिव नारायण राय के द्बारा राशन कार्ड वितरण किया गया है।

मुखिया शिव नारायण राय ने बताया कि राशनकार्ड से वंचित 49 लोगो की सूची बन कर तैयारी हो गई है।लाभार्थियों को राशन मिल रही है, पाँच लाभार्थियों का नया राशनकार्ड बन कर आ रहे है, पंचायत सचिव नागेश्वर भगत एवं वार्ड सदस्य के उपस्थिति मे मुखिया शिव नारायण राय के द्बारा नये राशन कार्ड का वितरण किया गया है। राशन कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखी गई।

givni_ad1