वैशाली के विदुपुर मे एक पिक्अप ने बैक कर्मी को रौदा, एक मौत व पत्नी गंभीर…

95

रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह, वैशाली

वैशाली हाजीपुर: विदुपुर थाने के माइल मे रविवार. की सुबह एक तेज रफ्तार पिक्अप ने बाईक सवार बैककर्मी को रौद डाला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाधसे मे उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृत बैककर्मी रघुवंश सिह देसरी थाने के कुतुबपुर गाँव के रहने वाले थे। वह घर से पत्नी के सिथ विदुपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। हादसे के बाद घटनस्थल फर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा।

givni_ad1

वही मृतक की पत्नी को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाईक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार पिक्अप ने ठोकर मार दी और फरार हो गया। इससे मौके पर आफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने घटनस्थल पर पहुंच छानबीन की और मृतक के परिजनों को सूचना दी।