वैशाली के महनार मे लाँकडाउन के अनुपालन को दूसरे दिन भी सक्रिय रहा प्रशासन।

321

रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह, वैशाली

वैशाली हाजीपुर: रविवार को जिला प्रशासन द्बारा लगाये गये लाँकडाउन के दूसरे दिन भी महनार मे हर चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन पुरी तरह सख्त दिखा। एसडीओ मनोज प्रियदर्शी, डीएसपी रजनीश कुमार, बीडीओ डाँ सुदर्शन, सीओ शिवशंकर गुप्ता, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी जगरनाथ यादव,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह आदि पुलिस बल के साथ महनार बाजार भ्रमण किया और दुकानदारों को जिला प्रशासन द्बारा तय समय सीमा पर ही दूकान खोलने का निर्देश दिया और कहा कि अगर कोई भी दूकानदार जिला प्रशासन व लाँकडाउन के नियमो का उल्लंघन करते है तो उन्हे किसी भी शर्त पर बख्शा नही जाएगा।

वही सड़कों पर आवागमन करने वाले लोगो से पुलिस बलो व अधिकारियों के द्बारा आवागमन का कारण पुछा जा रहा था।लोगो को भु निर्देश दिया कि अगर उन्हें जरूरी कार्य है तो ही घर से बाहर निकले,वरना घरो मे रहे,वही उन्हें किसी कार्य से घर से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है तो मास्क का उपयोग जरूर करे।इस दौरान सड़कों पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगो से चालान काटने के साथ साथ कई बाईक स्कूटु तथा आँटो को भी जब्त किया गया।

givni_ad1