मुखिया मोहम्मद नईमउद्यीन ने कोशी नदी का जायजा लेने के लिए आज कोसी तटबंध के अंदर बसे खखई गांव के आम जनता से मिले

181

ब्यूरो चीफ: अल्ताफ़ राजा की रिपोर्ट

किशनपुर:- इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद कोसी नदी उफान पर है 2 लाख 75 हजार क्यूसेक डिस्चार्ज से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है ।
कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से तटबंध के अंदर बसे दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैलने लगा है सैकड़ों एकड़ में धान सहित अन्य फसल पानी में डूब रहा है! ग्राम पंचायत कटहारा कदमपुरा के माननीय मुखिया मोहम्मद नईमउद्यीन साहब ने इसी का जायजा लेने के लिए आज कोसी तटबंध के अंदर बसे खखई गांव के आम जनता से मिले! एवं हर संभव मदद की आश्वासन दिए एवं नाव की व्यवस्था पहले ही कर दिए है! ताकि तटबंध के अंदर बसे सभी लोग को सुरक्षित बाहर आने जाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े

पंचायत के लोगों से अपील किए है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।ज़्यादा दिखाएं मुखिया मोहम्मद नईमउद्यीन ने कोशी नदी का जायजा लेने के लिए आज कोसी तटबंध के अंदर बसे खखई गांव के आम जनता से मिले!

givni_ad1