दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया…

121

रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह, वैशाली

वैशाली हाजीपुर: वैशाली जिला के हाजीपुर लोकसभा के अतर्गत महुँआ प्रखंड के हसनपुर ओस्ती पंचायत मे वैशाली जिला छात्र लोजपा जिला इकाई के द्बारा जिला अध्यक्ष श्री कान्त कुमार पासवान के नेतृत्व मे उनके निजी आवास पर अपने परिवार जनो के साथ सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हूऐ दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा के सासद पशुपति कुमार पारस का जन्मदिन बहुत ही सादगी भरे माहौल मे केक काटकर मनाया गया।

इस मौके पर श्रकांत पासवान ने कहा कि अगर सही मायने मे अगर दलितों के हित के लिए अगर कोई संगठन है तो लोजपा की इकाई दलित सेना जो हर समय दलितों और पिछड़ों के बारे मे सोचती रहती है।इस अवसर पर मुख्य रूप से अरूण कुमार पासवान, राजकुमार पासवान, आयुष प्रताप पासवान, आयुषी पासवान अंसुप्रिया पासवान सहित विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।

givni_ad1