बिजली कार्य मे लगे ट्रैक्टर ट्राँली के पलटने से एक बच्ची की मौत…

148

रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह (वैशाली)

बिजली कार्य मे लगे ट्रैक्टर ट्राँली के पलटने से एक बच्ची की मौत,
चालक पर कारबाई और मुआबजे की मांग को लेकर लोगो ने सड़क को किया जाम।

वैशाली महनार- महनार थाना क्षेत्र के परमानंदपुर दियारा टोला मे ट्रैक्टर का डाला पलटने से एक 9 साल की मासूम बच्चे की मौत हो गई और घटन के बाद चालक मौके से फरार हो गया। वही बच्ची की मौत से नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक पर कारबाई और मुआबजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर हंगामा किया।

givni_ad1

जानकारी के अनूसार जिस ट्रैक्टर से घटना हूँई है उस पर बिजली का सामना लदा था और ट्रैक्टर बिजली की मरम्मती कार्य मे लगा था। तभी ट्रैक्टर मुड़ाने के दौरान अचानक ट्रैक्टर का टाली दीवार तोड़ते हूऐ पलट गई जिहमे राजेश राम के 9 वर्षीय पुत्री सोनालिका कुमारी ट्राँली मे दबने से मौत हो गई और मौके से चालक फरार हो गया। जिसके बाद बिजली का कार्य करा रहे ठेकेदार और बिजली बिभाग के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए और महनार जंदाहा रोड को जाम कर ट्रैक्टर चालक पर कारबाई और मृतक के परिजनों को मुआबजे दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम किया।

वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने लोगो को हमझा बुझाकर उचित कारबाई करने की सलाह के बाद जाम को खत्म कराया। उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर हास्पिटल भेज दिया।