SP मनोज कुमार के नेतृत्व में SDPO गणपति ठाकुर ने चलाया सीज अभियान…

254

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत SP, मनोज कुमार, के नेतृत्व में SDPO, गणपति ठाकुर, C,I,शिवकिशोर प्रसाद, SHO, सुधाकर कुमार,ने पुलिस बल के साथ मिलकर फरार अपराधकर्मी एवं सक्रिय अपराधकर्मी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा है समकालीन संचालन छापेमारी अभियान।
SP, मनोज कुमार ने बताया की सीज अभियान चलाया जा रहा है।
कई की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
पूछताछ जारी है।
जिसमें बाईक चोर, लूट कांड, चोरी,कई प्रकार के मामले हैं।
उद्द्भेदन कर बता दिया जाएगा।