दरभंगा NSUI सतिघाट से समैला राजघाट झझरा लेड़झाघाट सड़क को लेकर करेगा महासंग्राम…

160

दरभंगा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार कुशेश्वरस्थान विधानसभा के विभिन्न गांव सहित नारायणपुर में सड़क के मुद्दे पर युवाओं के बीच जाकर युवा जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा सरकार और स्थानीय विधायक सांसद के साथ आर/पार की लडाई लड़ेंगे सड़क, डिग्री कॉलेज  को लेकर क्योकि कुशेश्वर स्थान सामंतवाद अहंकारी के दलदल में फंसे हुए हैं।

कुशेश्वर स्थान के छात्र छात्राओं युवाओ दुकानदारों ओर जनताओ का एक ही नारा ‘कुशेश्वर स्थान में सड़क हॉस्पिटल, कॉलेज नही तो वोट नही’। स्थानीय सुमित कुमार सिंह ने कहा कुशेश्वर स्थान का लगभग  सभी युवाओ मिलकर सड़क बनाने के लिए कमर कस लिए हैं। त्रिभुवन कुमार युवाओ को जिस तरह सच्चाई बताते जा रहे हैं सही मायने में ऐसा नेतृत्व की जरूरत है। संतोष कुमार विक्की कुमार  रितेश कुमार शयाम कुमार सुमित कुमार अनिकेत कुमार दिलखुश कुमार सहित युवक उपस्थित थे। दबाब है वो दूर हो जाएगा और पुनः आदेशानुसार पढाई और कॉलेज विश्विद्यालय इंस्टिट्यूट सहित संस्थान में सही और संतुलित रूप से पढ़ पायेगा। छात्र छात्राओं।महिबुल अंसारी ,चंदकिशोर पोद्दार, ललित कुमार पोद्दार धीरज कुमार  पोद्दार ,अल्ताफ अंसारी, अफताभ,  बिपिन कुमार सहित छात्रों उपस्थित थे।