दरभंगा NSUI पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया…

172

पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया गया है जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा आज के दिन में एक एक पेड़ लगाना अपने समाज में वातावरण संतुलन और स्वच्छ वातावरण में योगदान देने का बराबर है देश के सभी युवाओ छात्र छात्राओं को एक एक पेड़ लगाकर समाज मे स्वक्ष संदेश देना चहिए वही मिथिलेश यादव ने कहा दरभंगा NSUI प्रत्येक साल के भांति इस साल भी बिभिन्न प्रकार के पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया है उपस्थित संदीप कुमार श्रवण कुमार बीपी यादव नवनीत कुमार अनस कुमार सहित युवक युवक उपस्थित थे।