शिक्षा व्यवस्था में फैली अराजकता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की सदबुद्धि महायज्ञ…

142

STET परीक्षा रद्द होने एवं शिक्षा व्यवस्था में फैली अराजकता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रखंड कार्यालय में सदबुद्धि महायज्ञ कर सरकार का विरोध किया। आपको बता दें की STET परीक्षा दुबारा लेने की मांग विद्यार्थी परिषद ने बिहार सरकार के समक्ष रखा ट्विटर पर रखा था जिसके दमन का प्रयास सरकार द्वारा किया गया। इसके बाद राज्यभर के छात्र/छात्राएँ सरकार के विरोध में उतर आये।

बातचीत के दौरान प्रखंड संयोजक रोहित कुमार ने बताया की सरकार शिक्षा को लेकर कतई चिंतित नहीं है और नाही वह परिषद के मांगों को सुन रही है। शिक्षा व्यवस्था पुनः सुदृढ़ हो इसलिए यज्ञ किया जा रहा है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभात मिश्रा ने कहा की जबतक STET परीक्षा पुनः लेने का फैसला सरकार जारी नहीं करती है , परिषद अपना आन्दोलन बढ़ाती रहेगी। सरकार के तानाशाही रवैये को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर एस.एफ.डी. प्रमुख सज्जन कुमार , मीडिया प्रभारी मयंक कुमार , व नगर कार्यकारणी के आशुतोष , विश्वजीत , अभिषेक सुमन , दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।