सरैया के मुंगोली चौक पर ऑल्टो और ट्रक में हुई टक्कर, दो लोगों कि मौके पर मौत

208

सरैया प्रखंड के रेपूरा रामपुरबल्ली के 5लोग एक ऑल्टो से मरवन की ओर से लौट रहे थे । रुपौली मे एक ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया ।

जिसमें रेपुरा रामपुर बल्ली के मिथिलेश राम और उनके दो दोस्त सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई।