ब्रेकिंग,मुज़फ़्फ़रपुर जिला में आज फिर मिले 6 और कोरोना संक्रमित मरीज, सरैया मे मिला पहला पॉजिटिव मरीज

381

मुज़फ़्फ़रपुर जिला में आज फिर मिले 6 और कोरोना संक्रमित मरीज जिस कारण से मुजफ्फरपुर जिले में संख्या 40 पहुंच चुका है

आज जो मरीज मिले हैं वाह जिले के ही मुशहरी प्रखंड में 2, पारू प्रखंड मे 1, सरैया प्रखंड मे 1 और कुढ़नी प्रखंड में 1 तथा एक टीएमएच का स्टाफ संक्रमित पाया गया है।

अब डब्ल्यूएचओ का जो भविष्यवाणी है वह सच साबित होते आ रहा है डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि बिहार में करोना ब्लास्ट होगा।

givni_ad1

हम सभी ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को खास तौर पर अभी सोशल डिस्टेंस का बहुत ही सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है।