दिनदहाड़े अनुमंडल कार्यालय और अस्पताल के बाहर से हुई 2 गाड़ियों की चोरी, जिला प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिली अभी तक…

470

सुपौल: 18/05/2020 को  दिनदहाड़े BR19F 4082गाडी नंबर हुई अनुमंडल कार्यालय से  हुई मिथिलेश कुमार सिंह की गाड़ी हुई चोरी होने के बाद मिथिलेश कुमार सिंह ने दिया था जिला प्रशासन सुपौल को दिया था आवेदन लगभग 12 दिन होने को जा रहा है लेकिन अभी तक कोई जिला प्रशासन के द्वारा मदद नहीं मिली है वही राजपुर के रहने वाले मोहम्मद सफीक जोकि शिक्षक हैं इनके भतीजे का तबीयत खराब था जिसके वजह से उनका भतीजा अस्पताल में भर्ती था शिक्षक सफीक ने कहा कि मैं अपने भतीजे का जब अस्पताल पेमेंट करने गया था उसी दौरान जब मैंने अस्पताल में पेमेंट करके बाहर निकला तो हमारी गाड़ी वहां से चोरी हो चुकी थी।

हालांकि 25/05/2020 को BR50D0240 की गाड़ी हुई थी चौड़ी मैंने जिला प्रशासन को एफ आई आर भी करवाया लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई मदद नहीं मिली है लेकिन अस्पताल के बाहर से जब मेरी गाड़ी चोरी हुई तो सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें दो अपराधी सरेआम गाड़ी चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं।