Site icon WC News

लॉकडाउन से प्रभावित मोटर चालकों की समस्या को लेकर मोटर चालक यूनियन ने बैठक कर सरकार से की दर्जनों मांग…

जयनगर मधुबनी:- मोटर चालक युनियन ने लॉकडाउन से प्रभावित मोटर चालकों को बीमा गुजारा भत्ता, मुआवजा की मांग
मोटर चालक यूनियन से जुड़े कार्यकर्ताओं का एक आवश्यक बैठक बाबा पोखर के भिंडा पर हुआ। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष मो.सद्दाम ने किया। सचिव भूषण सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए चालकों के बीच जागरूकता के साथ कहा कि लॉकडाउन से मोटर चालक ज्यादा प्रभावित हुआ है। मोटर चालक देश के सभी प्रकार के विकट परिस्थितियों में अपने जान जोखिम में डालकर सभी प्रकार के जरूरतमंद कार्य करते हैं। और सरकार उनसे सहयोग भी लेते हैं। पर लॉकडाउन होने के कारण चालकों के जीविका पर हमला हो चुका है। जिसके कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। उन्होंने लॉक डाउन के दरम्यान मरने वाले सभी चालकों के परिजनों को 20 लाख मुआवजा दने, प्रभावित सभी चालकों को 15000 गुजारा भत्ता देने,बैंक से कर्ज पर लिए विभिन्न प्रकार के वाहन का किस्त माफ करने, चालकों पर हो रहे पुलिस दमन पर रोक और सुरक्षा की गारंटी देने तथा सभी चालकों को सरकारी पैसे से 20 लाख का बीमा अभिलंब करने की मांग किया गया। और उक्त मांगों को लेकर आगामी 27 मई को धरना देने के निर्णय लिया गया। बैठक में मो. सद्दाम, मो.इम्तियाज, राजेश्वर यादव ,वीरेंद्र महरा, मनोज साह ,अनिल राय, मो.शमीम, मो. शमामूल , मो.भुल्ला, प्रदीप गोईत,मो. नौशाद ने उपस्थित होकर संबोधित किया।

Exit mobile version