बिजली बिल माफी को लेकर एक दिवसीय अनशन आयोजित…

254
Electricity Bill Waiver

बिजली बिल माफी संघर्ष मोर्चा बिहार के बैनर तले श्री आनंद पाठक के आवास पर बिजली बिल माफी को लेकर एक दिवसीय अनशन आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता हरि मंडल ने की थी बिजली बिल माफी संघर्ष मोर्चा बिहार के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि मंडल ने कहा बिहार के एक करोड़ 60 लाख से अधिक विद्युत उपयोगिता को दो-तिहाई अत्यंत गरीब परिवार से हैं 1 या 2 महीने की बकाया राशि होने पर आम जनों का कनेक्शन विद्युत कर्मी काट देता है और वही बिहार सरकार के लगभग 35 विभागों पर बिजली कंपनी का 850 करोड़ से अधिक बकाया है कंपनी इन्हें केवल पत्र लिख कर संतोष कर लेता है वही मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव श्री आनंद पाठक ने कहा कि गरीबों एवं मजदूरों के सभी बकाया बिल सरकार को माफ कर देना चाहिए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनु शाह ने कहा कि अगर सरकार उद्योगपतियों के चरण माफ कर सकते हैं तो गरीबों एवं मजदूरों किसानों की माली माली समाज की हालातों को देखकर सरकार अच्छाइयों की बिजली बिल माफ कर दें। साथी लॉक डॉन को लेकर ना गरीब मजदूर काम कर रहे हैं जिससे कि उन्हें कहीं से भी लाभ मिल सके या फिर पैसे कमा कर बिजली बिल चुका सके लेकिन इस लॉक डॉन में गरीबों को खाने तक के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं इसलिए मैं सरकार से अपील करता हूं कि गरीब मजदूर किसान की बिजली बिल को माफ कर दी जाए ।