बिहार प्रदेश कांग्रेस मे अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत मोज़म्मिल हुसैन।

112

आसिफ रहमानी: बिहार प्रदेश कांग्रेस मे अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव के पद पर सुपौल के मोज़म्मिल हुसैन को जनाब मिन्नत रहमानी द्वारा मनोनीत किया गया|
इस पर मोज़म्मिल हुसैन ने कहा कि आज मुझे बिहार प्रदेश कांग्रेस मे अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया|

इसके लिए मै अपने प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई श्री मिन्नत रहमानी साहब का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ|मेरी पुरी कोशिश होगी कि बिहार में कांग्रेस की पकड़ को मजबूत कर श्रीमती सोनिया गांधी जी के हाथों को मजबुती प्रदान करुं|