समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड में विभिन्न विभिन्न जगहों से आ रहे लोगो के लिए एक आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की गई है, जहां अधिकारियों की देखरेख में लोगों को क्वरनटाईन में रखकर उनकी थर्मल स्कैनिंग एवं अन्य मेडिकल जांच कराई जा रही है, वही प्रखंड मुख्यालय के पास एक निजी प्रशिक्षण केंद्र भवन में भी आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की गई है, यहां रोगियों के लिए सभी आवश्यक मेडिकल कीट एवं अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, अधिकारियों ने आइसोलेशन सेंटर पर जाकर लोगों की मिल रही सुविधाओं की जांच की, जिसमें डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार, वीडियो विजय कुमार ठाकुर, सीओ संजय कुमार, सीएचसी पदाधिकारी डॉक्टर आरके सिंह मौजूद थे, इस क्वरनटाईन सेंटर में अभी तक 282 प्रवासियों को शिफ्ट किया गया है, सीओ ने बताया कि बालिका छात्रावास में 90 प्रवासियों को, प्रमिला नर्सिंग कॉलेज में 84 प्रवासियों को, संस्कृत विद्यालय में 57 प्रवासियों को, कस्तूरबा विद्यालय में 10, मध्य विद्यालय में 36, चैता मध्य विद्यालय में 10 लोगों को रखा गया है, सभी क्वरनटाइन सेंटर अधिकारियों के नियमित देखरेख है, इन क्वरनठाईन सेंटर पर स्वस्थ भोजन के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि वासियों का मन लगा रहे ।
उजियारपुर में बना आइसोलेशन सेंटर…

Report by:- Ashif Rahmani