गायघाट के जाया में बकरी चराने को लेकर विवाद में चार लोग गंभीर रूप से घायल, एसकेएमसीएच रेफर…

337
संवाददाता: गायघाट

गायघाट थाना क्षेत्र के जाया में गुरूवार की देर शाम बकरी चराने को लेकर विवाद में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। घायलों में गोलु कुमार, रामप्रवेश सिंह, रामाअवतार सिंह, कुंदन कुमार शामिल हैं।

बताया जाता है कि बचरी चराने को लेकर विवाद में जमकर मारपीट की घटनाएं हुई है। दोनों पक्षों से मारपीट की घटना के बाद सूचना पर गायघाट पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि लाॅकडाउन है ।लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं है। बकरी चराने को लेकर विवाद में हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।