DM महेंद्र कुमार एवं SP मनोज कुमार ने आईशोलेशसन सेंटर का लिया जायजा…

131

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत आईशोलेशसन सेंटर की है।
DM, महेंद्र कुमार, ने बताया की आईशोलेशसन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के द्वारा कल व्यवस्था को लेकर हंगामा किया गया था।
उसी को लेकर आईशोलेशसन सेंटरों का जाँच किया गया है।
साथ ही प्रवासी मजदूरों से मिलकर बात भी की गई है।
हालांकि व्यवस्था में कमी तो थी जिस कारण हंगामा किया गया था।
लेकिन पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्था की कमी को कल ही पूरा कर दिया गया है।
अभी सभी व्यवस्था ठीक पाया गया है।
जाँच में उपस्थित त्रिवेणीगंज SDM, विनय कुमार सिंह, SDPO, गणपति ठाकुर,BDO, ममता कुमारी, RO, श्याम कुमार, CI, शिवकिशोर प्रसाद,SHO, सुधाकर कुमार,अन्य दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।