BREAKING: बेनीबाद के पिरौछा में मछली मारने गया युवक डूबा, मौत!

358

Deepak Kumar गायघाट। बेनीबाद ओपी क्षेत्र के पिरौछा में मछली मारने गया युवक डूब गया।जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। दरअसल मिलीं जानकारी के अनुसार गांव के ही एक पोखर में अचानक युवक मछली मारने पहुंचा था वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान सुस्ता गांव निवासी सोगारथ सहनी के पुत्र महेश कुमार के रूप में हुई है। मौत की इस घटना की सूचना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर दल बल के साथ पहुचें बेनीबाद ओपी प्रभारी रामविनय कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ओपी प्रभारी रामविनय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम से आने पर यूडी केश दर्ज की जाएगी।