पुराने विवाद को लेकर हुई दो भाइयों के बीच मारपीट में तीन महिला समेत 4 घायल…

425

वैशाली जिले महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पचरुखी में भूमि विवाद को लेकर अपने दो सहोदर भाइयो में जमकर मारपीट हो गई जिस घटना में एक ही परिवार के तीन महिला समेत सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

घटना के बारे में इलाज के दौरान लावापुर पचरुखि वार्ड संख्या 5 के दीपू राय के पत्नी मिन्ता देवी ने बताया कि उनका भैसुर दिनेश राय जमीन हड़पने को लेकर हमेशा झगड़ा लड़ाई किया करता है जिसको लेकर बुधवार को मेरी पुत्री काजल कुछ काम को लेकर परोस में गई थी और घर आते समय पहले हुई विवाद को लेकर दिनेश राय एवं उसके पूरा परिवार मिलकर काजल को घेरकर उसके साथ मारपीट करने लगा और जब उसे छुड़ाने के लिए हम सब गए तो मुझे मेरे पति और मेरे दोनो बेटियो को लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। वही इस मारपीट की घटना में दीपू राय 50 वर्ष मिन्ता देवी 45 वर्ष,काजल कुमारी,20 वर्ष एवं अनुष्का 18 वर्ष को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।