वैश्विक महामारी के इस दौर में पुलिस सिर्फ शांति शुरक्षा ही नहीं बल्कि जनसहयोग के काम मे भी हाथ बंटाने लगे हैं कोरोना के भयावह परिश्थिति के बीच सुपौल पुलिस ने बड़ी पहल शुरू की है जिसमे सदर थाना क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के बीच अनाज और आवश्यक सामान का वियरण किया गया।एसपी सुपौल मनोज कुमार ने बताया कि सुपौल पुलिस के द्वारा सहयोग के रूप में गाँव को चिन्हित कर अनाज व अन्य सामान भी वितरित किया जाएगा ताकि कोई भी परिवार इस महामारी के दौर में भूख या अन्य समस्या से परेशान न हो सके। उन्होंने कहा कि सुपौल पुलिस द्वारा ये पहल तब तक चलती रहेगी जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती ,इसके अलावे वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में वीरपुर पुलिस द्वारा साढ़े चार हजार मास्क का भी वितरण किया गया है। साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि लोग आपदा की इस घड़ी में घर मे रहे सुरक्षित रहें।