BREAKING .गायघाट एमओ के नहीं आने पर समान्य समिति की बैठक स्थगित!

279

गायघाट। प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की ओर से आयोजित होने वाली समान्य समिति की बैठक एमओ के नहीं आने पर स्थगित कर दिया गया। बताया जाता है कि प्रखंड के सभी पंचायत समिति, प्रखंड के अधिकारीयो के साथ पंसस समिति के तत्वावधान में बैठक होने जा रहा था। हालांकि एमओ अभय कुमार के नहीं आने पर बैठक स्थगित कर दिया।प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल एमओ के नहीं बैठक स्थगित कर दिया गया है। अगली बैठक सोमवार को होंगी।

गायघाट से दीपक कुमार की रिपोर्ट

givni_ad1