पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी आ सकते हैं कोरोना की चपेट में…

270

दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैल चुकी है इसी बीच पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी आ सकते हैं कोरोना की चपेट में| बीते 15 अप्रैल को इमरान खान मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार के पुत्र और एधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल एधी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान फैसल एधी ने अपने हाथों से इमरान खान को दान कोष के लिए चेक दिया था। चेक देने के बाद फैसल एधी में कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे, जिसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया। टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव आई इसी कारण से हो सकता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी कोरोना संक्रमण हो सकता हैं।