प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूर्व जिला परिषद जिया उर्रहमान अपने आवास पर परिवार संग जलाया दीप…

159

प्रधानमंत्री के आह्वान पर सुपौल नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 18 में पूर्व जिला परिषद जिया उर्रहमान अपने आवास पर पूरे परिवार के संग दीप जलाया और उन्होंने कहा आज पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर दीप उत्सव में हिस्सा लिया और उन योद्धाओं के लिए जो करो ना संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं या करो ना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहे हैं हम उन तमाम योद्धाओं को आज दीप उत्सव के माध्यम से हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करना चाहते हैं और उनको यह संदेश देना चाहते हैं कि पूरा देश आज एकजुट है और आप तमाम योद्धाओं के साथ खड़ा है॥ वही डॉक्टर बी के यादव सचिव इंडियन मेडिकल असोसियेशन सूपौल ने कहा कि एक दीपक राष्ट्र के नाम।