दरभंगा में NSUI के द्वारा महामारी में राहत सामग्री का किया गया वितरण, कोरोना से बचने के भी बताए उपाय, पढ़े यहाँ…

236

प्रयास एक कदम बदलाव की ओर का नेतृत्व NSUI प्रदेश सचिव मो शादाब अख्तर करते हुए कोरोना वायरस महामारी में भूख से त्रस्त लोगो के बीच लगभग 148 पैकेट राहत सामग्री का बटवारा किये जैसे 1kg चावल 1kg आटा नमक प्याज हल्दी धनिया सहित खाद्य सामग्री था वही प्रदेश सचिव ने कहा भारत में कोरोना वायरस से देश की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुका है सरकार के द्वारा समुचित व्यवस्था उन लाचार व्यवस्था मजदूरों तक नहीं पहुंच पाता है इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगातार उन लोगों के बीच कोरोना वायरस जैसे बीमारी से बचने व सुरक्षित रहने हेतु सामग्री का वितरण किया जाता है चावल आटा प्याज नमक तेल सहित खाद्य सामग्री का उपलब्ध सच्चे जिम्मदारी किये वर्तमान समय को देखते हुए हमारे देश के एक एक नागरिकों का जिम्मेवारी है कि अपने आस पड़ोस या सड़क पर या किसी मोहल्ला में कोई भी व्यक्ति भूखी ना सोए उन लोगों के लिए सभी लोगों का परिस्थिति दूर करने के लिए आगे आना चाहिए मदद के लिए हम सभी एक होकर कोरोनो को भगाएंगे और देश राज्य अमन चैन लाएंगे वही छात्रनेता अंजुम ने कहा देश की इस्तिति देखकर लगता है हमारे देश बहुत ही विकट परिस्थिति से चल रहा है खास करके बिहार से बाहर रह रहे हमारे बिहार के छात्र एवं छात्राओं एवं मजदूरों को सबसे अधिक समस्याएं हो रही है लेकिन हमारे टीम के द्वारा पूरे के पूरे प्रखंड में हर जगह लगातार जो बाहर से आ रहे हैं वैसे बच्चों के युवाओं के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्ता करवा रहे है सोशल मीडिया इंचार्ज कालीचरण यादव ने कहा जिला अधिकारी महोदय से आग्रह है कि आपके द्वारा समुचित सुबिधा ग्रामीण क्षेत्र तक नही पहुँच रहा है उसे हर हाल में पहुचाने का कृपा करे। बीपीसीसी सुप्रीमो डॉ मदन मोहन झा ने सभी NSUI के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिए और बोले आप लोगो इस विपदी के घड़ी में अपना कर्म जारी रखे उपस्थित मो अशरफ, सुमित कुमार, मो उमर, राहुल, मो सुद्दीन सहित टीम उपस्थित थे